आगरा ब्रेकिंग थाना सदर बाजार पुलिस टीम, सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, सर्राफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित रू0 10-10 हजार के इनामियां 01 पुरूष एवं 01 महिला अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

थाना सदर बाजार पुलिस टीम, सर्विलांस / एसओजी टीम नगर जोन द्वारा की गयी संयुक्त कार्यवाही, सर्राफा व्यापारी के साथ धोखाधड़ी के अभियोग में वांछित रू0 10-10 हजार के इनामियां 01 पुरूष एवं 01 महिला अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार…….

दिनांक 30.10.2024 को वादी द्वारा थाना सदर बाजार पर सूचना दी गयी कि वादी की

सोने व चांदी के आभूषणों की दुकान है, वादी के पास दिनांक 03.10.2024 को एक व्यक्ति आया और उसने अपना नाम अशोक यादव बताया और 01 सोने का सिक्का दिया वादी ने सिक्का चैक किया और उसे रूपये 50,000 रूपये दे दिये और वह व्यक्ति रूपये लेकर चला गया । कुछ दिन बाद दिनांक 09.10.2024 को वह व्यक्ति दोबारा आया और रूपये लौटाकर अपना सिक्का लेकर चला गया। इसी प्रकार वह व्यक्ति दिनांक 14/15/17 व 20 अलग अलग तारीख में आया और रूपये लेकर सिक्के देकर चला गया दिनांक 21.10.2024 को वह व्यक्ति 09 सोने के सिक्के रखकर 05 लाख रूपये लेकर चला गया और दिनांक 24.10.2024 वह व्यक्ति आया और 05 रूपये वादी को वापस किये व रू0 10,000 वादी को मुनाफे के दिये और अपने सिक्के लेकर चला गया। इसी तरह वह व्यक्ति दिनांक 29.10.2024 को आया और 13 सोने के सिक्के उसने वादी को दिये और रू0 7,50,000 लेकर चला गया जब वादी ने सोने के सिक्के चैक कराये तो एक सिक्का 96.2% की शुद्धता का पाया व बाकी सिक्के 30 से 32 प्रतिशत की शुद्धता के ही पाये गये और 13 सिक्कों में कुल 48 ग्राम ही सोना पाया गया जिसकी कीमत रू0 3,74,000/- ही है, जबकि वादी ने उस व्यक्ति को 7.5 लाख रूपये दिये है, जिसने वादी के

लगभग रूपये 3,76,000/- ज्यादा चले गये है। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर दिनांक

थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों डूडा, हीरालाल उर्फ हीरा व विनोद सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. लाखन पुत्र स्व० वनी सिह उर्फ वनय सिह निवासी केशरा मैना का नगला थाना नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान ।

02. 01 महिला अभियुक्ता

वांछित अभियुक्तों का विवरणः-

01. भाया उर्फ रामकिशन पुत्र लाडू निवासी केशरा मैना का नगला थाना नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान,

02. रुप सिह पुत्र स्व0 रामकरन निवासी ग्राम बागा का थाना नगर जिला अलवर राजस्थान ।

आपराधिक इतिहासः-

मु0अ0सं0 624/2024 धारा 316(2)/318(4)/61/317 (2) बीएनएस थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01. रू0 4,00,250/-1

02. 01 लॉकेट/पैन्डल नूमा सिक्का (पीली धातु)

पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक बिरेशपाल गिरी थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

02. उ0नि0 अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

03. उ0नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

04. 30नि0 विनोद कुमार थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

05. उ0नि0 राजन मलिक, थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

06. प्रशिक्षु उ0नि0 अंकुर शर्मा, प्रशिक्षु उ0नि0 आदित्य रुहल, प्रशिक्षु उ0नि0 विकास

कसाना, प्रशिक्ष म0उ0नि0 ज्योति, थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

01. लाखन पुत्र स्व० वनी सिह उर्फ वनय सिह निवासी केशरा मैना का नगला थाना नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान ।

02. 01 महिला अभियुक्ता

वांछित अभियुक्तों का विवरण:-

01. भाया उर्फ रामकिशन पुत्र लाडू निवासी केशरा मैना का नगला थाना नदबई जनपद भरतपुर राजस्थान,

02. रुप सिह पुत्र स्व0 रामकरन निवासी ग्राम बागा का थाना नगर जिला अलवर राजस्थान ।

आपराधिक इतिहासः-

मु0अ0सं0 624/2024 धारा 316(2)/318(4)/61/317(2) बीएनएस थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

01. रू0 4,00,250/-1

02.01 लॉकेट/पैन्डल नूमा सिक्का (पीली धातु)

पुलिस टीम का विवरणः-

01. प्रभारी निरीक्षक बिरेशपाल गिरी थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

02. उ0नि0 अंकुर मलिक प्रभारी सर्विलांस सेल नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

03. उ0नि0 सुनीत शर्मा प्रभारी एसओजी टीम नगर जोन कमिश्नरेट आगरा।

04. उ0नि0 विनोद कुमार थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

05. 30नि0 राजन मलिक, थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

06. प्रशिक्षु उ0नि0 अंकुर शर्मा, प्रशिक्षु उ0नि) आदित्य रुहल, प्रशिक्षु उ0नि0 विकास कसाना, प्रशिक्षु म0उ0नि0 ज्योति, थाना सदर बाजार कमिश्नरेट आगरा।

07. एसओजी टीम नगर जोन- है०का) तहजीब, का0 गौतम चौधरी, का0 शरद यादव, का(0) अंकित देशवाल, का0 अरविंद डागर, का0 राहुल डागर, का0 जॉनी बालियान।

08. सर्विलांस टीम नगर जोन- है०का) रुस्तम सागर, है०का) आशीष शाक्य, का0 प्रिन्स,

का0 संदीप कुमार, का0 मंगल सिंह व का0 शुभम् चौधरी।

09. है0का0 अमित कुमार थाना सदर बाजार कमिश्नरेट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *